बदल रहा कोल्हान का चुनावी समीकरण..टूट रहा है राजनेताओ का भरम :अबुआ अखाडा -The वॉयस खास

Jetendra Jyotishi

The वॉयस खास
अबुआ अखाडा

बदल रहा है कोल्हान का चुनावी समीकरण..टूट रहा है राजनेताओ का भरम

जनता का मौन लिखेगा कोल्हान की नई कहानी

ये बाते आज जानने और समझने को मिली अबुआ-अखाड़ा कार्यक्रम में क्रमशः बहरगोड़ा ,घाटशिला ओर पोटका विधान सभा के दौरे में इस बार ओवर कॉन्फिडेंस कई राजनेताओं को तारे ज़मीन पर फ़िल्म देखने पर मजबूर कर देगा…. खैर यहाँ एक जरुरी बात झारखंड की आबादी सवा तीन करोड़ है मतदाता दो लाख साठ हजार और नेता जी सोशल मीडिया में मिलियन मिलियन व्यू देख कर खुश हो रहे है,सोच रहे है इस बार जीत तो पक्की है जबकि धरातल पर नेता जी का पिछले पांच साल तक नो व्यू होना ही जनता को कोल्हान में नई इबारत लिखने को मजबूर कर रहा है,खैर हम जनता द्वारा लिखी गई नई इबारत फ़िल्म को आगामी 23 नवम्बर 2024 को देखेंगे फिलहाल बात करते है पस्चिमी सिंहभूम में अंडर करन्ट बनी एन टी इनकम्बेंसी की इसको थोड़ा समझते है राजीनीतिक दलो की मन स्थिति से *हालांकि गठबंधन धारी घटक दल इस बात से इंकार करेगे बावजूद इसके सच यही है जग्गनाथ पुर विधान सभा सीट पर झामुमो के बागी उम्मीदवारों ने कॉंग्रेस की चिंता बढ़ा दी है,हालांकि डैमेज कंट्रोल का प्रयास जारी है,
फिर कांग्रेस का सायलेंट मूड और उसके कार्यकर्ताओ की मायूसी चुनावी समर में बदलाव की बयार तो बहा देगा तो वही मनोहर पुर सीट पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और जदयू के बड़े जनाधार वाले बिश्राम मुंडा का खड़ा होना इस सीट को संघर्ष वाली सीट बना रहा है चाईबासा सीट पर भी जो दिख रहा है वो है नही,और जो नही दिख रहा है वो है चक्रधरपुर सीट पर झामुमो ओर भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है तो मंझगांव सीट नया इतिहास लिखने को तैयार है… कल प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी….

The वॉयस खास
अबुआ अखाडा
के लिये
Jitendra jyotishi

Share This Article
Leave a comment