जेएलकेएम जिला अध्यक्ष पर गाली गलौज व जान से मारने का आरोप
गोला (रामगढ़) किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो पिता कौलेश्वर राम दांगी चट्टी बाजार रामगढ़ निवासी ने गोला थाना में शुक्रवार शाम को एक आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मैं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोला प्रखंड क्षेत्र के चाड़ी कुष्टेगढ़ा का दौरा कर रहा था। इस बीच जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष रामगढ़ के कांकेबार निवासी देवानंद कुमार महतो पिता सुरेश महतो का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर कहने लगा कि हम डीवीसी चौक गोला आये हुए हैं, तुम जहां कहीं भी हो जल्दी मेरे पास पहुंचों। इसके अलावा भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि अगर तुम चुनाव लड़ोगे तो जान से मार देंगे। उन्होंने थाना प्रभारी से मामले की छानबीन करते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस को कॉल रेकॉर्डिंग भी दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।