आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु चाईबासा जिलानतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय/अंतरजिला चेक पोस्ट / एस०एस०टी०/एफ०एस०टी० चेकिंग पॉइंट पर 24X7 चेंकिग की जा रही है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान आज दिनांक 26.10.2024 को बड़ाजामदा ओ०पी० अन्तर्गत बड़ाजामदा अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में एस०एस०टी० के द्वारा एक चारपहिया वाहन के डेस्क बोर्ड के अंदर से 76,000 /- रूपया (छिहत्तर हजार) नगद राशि बरामद किया गया। इस संदर्भ में बड़ाजामदा ओ०पी० अन्तर्गत सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगीः-
- 76,000/-रूपया (छिहत्तर हजार)