राजनितिक हलकों से बड़ी खबर कोल्हान मे पार्टी लाइन से बाहर जा कर नामांकन करने वाले झामुमो नेताओं पर 29 तारीख के बाद की जायेगी कार्यवाई! पश्चिमी सिंहभूम झामुमो जिला सचिव सोना देवगम की माने तो जीप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और मंगल सिंह बोबोगा पर की जा सकती हैं अनुशासनात्मक कार्रवाई दोनों ही महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ जगन्नाथपुर विधानसभा से दोनों ने किया है नामांकन दाखिल