चाईबासा: चाईबासा शहर के पीसीआर परिसर में झारखंड पुलिस एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम के सामुदायिक भवन में बनाए गए सभागार का झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूवा ने लोकार्पण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, एसडीपीओ बहामन टूटी, सार्जेंट मेजर मंसू गोप सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पुलिस एसोसिएशन के सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक निधि से कराया गया था। अब विधायक निधि से ही भवन के प्रथम तल पर सभागार का निर्माण कराया गया है। सभागार लोकार्पण के साथ ही परिसर में बनाए गए सौर ऊर्जा से संचालित ओवरहेड टैंक का लोकार्पण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने नारियल फोड़कर इसका लोकार्पण किया।