रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा हर महीने की एक तारीख को आयोजित होने वाले ” रोटरी मासिक रक्तदान सह जागरुकता शिविर के लगातार 149 वें मासिक शिविर का शुभारम्भ निस्वार्थ रक्तदाता प्रकाश जालान के खुद के 28 वें रक्तदान से हुआ। द्वितिय रक्तदाता सुमीत नरेड़ी के अपने जीवन का बत्तीसवां रक्तदान किया।
रोटरी क्लब चाईबासा के पूर्व अथ्यक्ष रोटेरियन गुरमुख सिंह खोखर ने निस्वार्थ रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि इस रोटरी के लगातार होने वाले इस मासिक रक्तदान शिविर का श्रेय रक्तदाओं को दिया जाता है।
आज एक नवम्बर 2024, शुक्रवार चाईबासा बल्ड बैंक में 10-00 बजे से स्व• हरभजन सिंह खोखर का स्मृति में आयोजित एवं खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित रोटरी कल्ब चाईबासा के लगातार ” 149 वें ” मासिक रक्तदान सह जागरुकता शिविर है।
रक्तदान शिविर चल रहा है एवं अभी 11-30 बजे तक छ: रक्तदाता रक्तदान कर चुके है तथा संध्या तक शिविर चलता रहेगा।
चाईबासा: रोटरी क्लब मासिक रक्तदान
Leave a comment
Leave a comment