चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारें हाई अलर्ट पर रही हैं। केंद्र सरकार भी हालात पर लगातार निगरानी रखी खतरनाक तूफान दाना देर रात ओडिशा के धामरा समुद्र तट पर टकराया,इस दौरान इसकी रफ्तार 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे थी। यह तूफान भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा बंदरगाह के बीच टकराया । यहीं जान माल का नुकसान हुआ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है,झारखंण्ड भी इससे अछूता नहीं रहा हैं कुछ स्थानों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।


