आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जोरदार तैयारी

Jetendra Jyotishi

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 26.10.2024 को पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा स्थित सभागार में अखिलेश कुमार झा, भा०पु०से०, पुलिस महानिरीक्षक, द०छो० प्रक्षेत्र, राँची महोदय की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर चाईबासा जिलान्तर्गत स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु अंतरराज्यीय / अंतरजिला चेक पोस्ट/थाना का चेंकिग पॉइंट / एस०एस०टी०/एफ०एस०टी० चेंकिग पॉइंट में Cash Illicit Liquor, Narcotics, Freebies, Precious Metals एवं अन्य पदार्थ की जप्ती / निरोधात्मक कार्रवाई के तहत् धारा 126 बी०एन०एस०एस० तहत् कार्रवाई की स्थिति/वारंट/कुर्की की निष्पादन की स्थिति की समीक्षा किया की गई । व उक्त संदर्भ में प्रभावी एवं कारगर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। इस समीक्षा बैठक में मनोज रतन चौथे, भा०पु०से०, पुलिस उप महानिरीक्षक, सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र, चाईबासा / आशुतोष शेखर, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईबसा/ पारस राणा, भा०पु० से०, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा / पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), चाईबासा / सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान), चाईबासा / पु०नि०- सह-थाना प्रभारी सदर / चक्रधरपुर / पुलिस निरीक्षक सदर अंचल एवं परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र,चाईबासा ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a comment