एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25
फ्रेंडस कोल्टस को पराजित कर एस० आर० रुंगटा ग्रुप क्वार्टर फाईनल में
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में एस० आर० रुंगटा ग्रुप ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 94 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। एस० आर० रूंगटा ग्रुप की ये लगातार दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही एस० आर० रूंगटा ग्रुप के कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर है तथा इसका क्वार्टर फाईनल में खेलना लगभग तय हो गया है।
कल शाम हुई बारिश के कारण आज भी मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ तथा दोनों अंपायरों ने 18-18 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आज खेले गए इस मैच के टॉस फ्रेंडस कोल्टस के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब एस आर रूंगटा ग्रुप के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 152 रन ठोक डाले। दोनों उद्घाटक बल्लेबाज कप्तान अभिषेक कच्छप एवं राहुल महतो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को ठोस शुरुआत दी। अभिषेक ने चार चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 53 रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने तीन चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 44 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुलदीप केशव ने भी तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। फ्रेंडस कोल्टस के कप्तान मो० आमीर ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित 18 ओवर में 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंडस कोल्टस की पूरी टीम 14.5 ओवर में मात्र 58 रन पर सिमट गई और 94 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। फ्रेंड्स कोल्टस की ओर से यश कुमार ने 26 तथा देव राज ने 11 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। एस० आर० रुंगटा ग्रुप की ओर से श्याम शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 23 रन देकर पाँच विकेट हासिल किए जबकि बादल कोहली को दो सफलता हाथ लगी।
मैच समाप्ति के बाद आयोजकों ने पाँच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ श्याम शर्मा को मैच का गेंद ईनाम के तौर पर सौंप दिया।