झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, क्लिक कर जाने लिस्ट

Jetendra Jyotishi

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, सुखराम उरांव होंगे चक्रधरपुर विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी

झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन आज चाईबासा के बिहारी क्लब मैदान पहुचा जहां हेमंत सोरेन ने सभा किया सभा मे जाने से पहले लेंडिग करते ही झारखंड के आंदोलन कारी सह वरिष्ट नेता मोहम्मद बारीक ने हेमंत सोरेन का बुके दे कर स्वागत किया स्वागत के बाद हेमंत सोरेन से बात चीत किया बात चीत के दौरान मोहम्मद बारीक ने हेमंत सोरेन से कहा कि चाईबासा में दीपक विरूवा का जीत तै है हमलोग दीपक विरूवा जी को जिताने के लिए जी जान लगा देंगे चाईबासा में दीपक विरूवा के जैसा नेता और कोई पार्टी का नेता नही है दीपक विरूवा का ये 4 था चूनावी दौर है पहले भी भी दीपक विरूवा छेत्र में अच्छा काम करते आये है और झारखंड मुक्ति मोर्चा का नाम बढ़ाने का काम किया है यह सुन कर झारखंड सरकार हेमंत सोरेन ने खुसी जाहिर किया

Share This Article
Leave a comment