डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। र्न्स्ट एंड यंग (EY) की 26 वर्षीय कर्मचारी की मौत पर दुख जाहिर किया है। वहीं, उन्हें देश के पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के भीतर कार्य प्रणाली पर भी प्रतिक्रिया दी है। बताया जा रहा है कि दफ्तर में असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण की वजह से अन्ना सेबेस्टियन पेरयिल (Anna Sebastian Perayil) की मौत हो गई।
कांग्रेस सांसद ने शशि थरूर ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि देश में लोगों को हर हफ्ते 40 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, सिर्फ चार महीने पहले ईवाई कंपनी के साथ जुड़ी अन्ना प्रतिदिन 14 घंटे काम करती थी।