चितरपुर प्रखंड के सांडी गाँव के दर्जनों युवाओं ने काँग्रेस पार्टी का दामन थामा।
◆कांग्रेस परिवार में शामिल कार्यकर्ता को उचित मान सम्मान दिया जाएगा : ममता देवी
फोटो :
गोला(रामगढ़)।
शुक्रवार को गोला में पूर्व विधायक कार्यालय मठवाटांड़ में चितरपुर प्रखंड के सांडी गाँव के करमाली टोला के दर्जनों युवाओं ने पूर्व विधायक ममता देवी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर तथा काँग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत पर आस्था व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो की उपस्थिति में काँग्रेस पार्टी में शामिल हुए। काँग्रेस पार्टी में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक ममता देवी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर पार्टी में शामिल करवाया। साथ ही पूर्व विधायक ममता देवी और बजरंग महतो ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी को कहा कि सभी पार्टी में इमानदारी से काम कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही, साथ ही उनलोगों को आस्वस्त किया कि काँग्रेस पार्टी में आप सभी को उचित मान सम्मान दिया जाएगा और आपकी भावनाओं को कांग्रेस पार्टी में हमेशा आदर किया जाएगा। सभी युवाओ ने पूर्व विधायक ममता देवी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर काँग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और सभी युवाओं ने एक स्वर में 2024 के इस विधानसभा चुनाव में पूरी निष्ठा से पार्टी का काम करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी को विजय दिलाने का संकल्प लिया । काँग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप में रवि करमाली, उमेश करमाली, पवन करमाली, क्रांति करमाली, रमेश करमाली, सुखराम करमाली, लालप्रसाद करमाली, छोटू करमाली सहित दर्जनों युवा शामिल थे।