चाईबासा: प्राचार्य प्रियंका कुमारी: बाल विवाह मुक्त का शपत ग्रहण, बाल विवाह स्वास्थ्य से संबंधित दुष्परिणाम

Jetendra Jyotishi

आज दिनांक 16.10.2024,
स्कूल : 10+2 गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल प्रखंड: चाईबासा , जिला: पश्चिमी सिंहभूम में कलामंदिर-CCAF एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और बाल विवाह के खिलाफ 10+2 गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में प्राचार्य प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में वर्ग 8,9,10 शामिल थे। इस दौरान बाल विवाह के कारण स्वास्थ्य से संबंधित दुष्परिणामों की गंभीरता को साझा किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में बाल विवाह से बचने के लिए सकारात्मक मानसिकता उत्पन्न करने की कोशिश की गई, ताकि वे गलत रास्ते पर न चलें और पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि बढ़ सके डालसा से रेणु देवी के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 एवं डालसा के कार्य रूपरेखा बताया गया कलामंदिर से काजल कुमारी के द्वारा बताया गया की केसे बाल विवाह एक किशोरी के जीवन में प्रभाव डालता है बाल विवाह से संबधित कानून तक पहुंचने का रास्ता एवं बाल विवाह से होने वाले हानि बताया गया
बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह एक अहम कदम है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चा न केवल सुरक्षित रहे, बल्कि उसे उसके वाजिब अधिकार भी मिले। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े बच्चों के कई अधिकार हैं, और एक जिम्मेदार संस्थान के तौर पर हम उनके इन अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं । कार्यक्रम उपस्थित बच्चो एवं स्कूल पाधिकारी द्वारा बाल विवाह मुक्त का सपत ग्रहण लिया गया | कार्यक्रम के अंत में काजल कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया |

Share This Article
Leave a comment