बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात दाना (Cyclone Dana) का असर झारखंड के कुछ हिस्सों में भी पड़ेगा. 23 अक्टूबर को यह तूफान 100-120 किमी की रफ्तार से भारत के पूर्वी तट से टकराएगा. अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान दाना 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएगा। 24 अक्टूबर को यह ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा. इससे हवा की गति बढ़ेगी. 24 अक्टूबर से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclone Dana) के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 अक्टूबर को कोल्हान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. वहीं अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 अक्टूबर को दक्षिणी हिस्से और मध्य झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस चक्रवाती तूफान (Cyclone Dana) का सबसे अधिक असर ओडिशा पर पड़ने की संभावना है. यहां भारी बारिश के आसार है. कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में 24 अक्टूबर को गरज के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में भी 24 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है.आईएमडी ने झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.