गिरिडीह: सरकार की आपातकालीन 108 एम्बुलेंस संघ के कर्मियो ने गिरिडीह में शुरू की हड़ताल

Jetendra Jyotishi

गिरिडीह

झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किए गए आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 के 37 एम्बुलेंस के ड्राइवर और इनके टेक्नीशियन मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठे। वही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल के एलान का घोषणा किया। जबकि मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम के समीप एम्बुलेंस ड्राइवरों के साथ कई टेक्निशियन इस दौरान हेमंत सरकार के एम्बुलेंस लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। सो से अधिक ड्राइवर और टेक्निशियन इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए। और आरोप लगाते हुए 108 एम्बुलेंस संघ के सदस्यों में बबलू तांती और तारणि दास ने कहा कि पिछले तीन महीने से आउट सोर्सिंग एजेंसी द्वारा उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया गया। कई पर्व बीतने के बाद भी उनके मांगो को नहीं सुना गया। और अब संघ राज्य सरकार से मांग करती है कि उनकी सेवा स्थाई किया जाए, और तुरंत उनके बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। क्योंकि पूरे राज्य में 108 एम्बुलेंस से जुड़े कर्मियो की हालात खराब हैं। इधर प्रदर्शन में मनोज वर्मा, सुजीत वर्मा, विकाश वर्मा, नीलेश कुमार, दीपक रजक समेत कई मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment