पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, झारखँड के 3 समेत 8 राज्यों के 49 सीटों पर होने हैं मतदान

admin

रांची

देश के पांचवें और झारखँड के दूसरे चरण के लिए मतदान 20 मई को होने हैं, लेकिन 18 मई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार की मियाद पूरी हो गयी। इस चरण में झारखंड के तीन चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए मतदान होंगे, जिसमें 54 उम्मीदवार हैं। वंही देश के अन्य 46 सीटों पर भी वोटर मतदान करेंगे।आंकड़ों के हिसाब से देखें तो इन सीटों में बीजेपी की बढ़त पिछले चुनाव में रही थी, जबकि मात्र एक सीट ही कांग्रेस जीत पायी थी। इस चरण में कुल 82 महिला और 613 पुरूष प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं। राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वंही स्मृति ईरानी दूसरी बार अमेठी सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। 

कल्पना सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर
पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखरी दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। गांडेय विधानसभा से इंडी गठबंधन की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने आज हजारीबाग और गिरिडीह में रोड शो किया। उनके रोड शो में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और अन्य जेएमएम नेता भी बाइक पर सवार दिखें। पूरे रोड शो के दौरान कल्पना सोरेन काफी उत्साह में दिंखी और जनता के बीच मौजूद महिलाओँ ने उन्हें माला पहनाया। चर्चा है कि चुनावी नतीजों पर ही राज्य की सत्ता का भविष्य टिकी हुई है। 

तीनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा
20 मई को होने वाले तीन सीटों पर मतदान वाले तीनों सीट चतरा, हजारीबाग और कोडरमा पर बीजेपी का कब्जा है। कोडरमा से जीती अन्नपूर्णा देवी केन्द्र में राज्यमंत्री हैं। वंही हजारीबाग में विधायक मनीष जयसवाल और चतरा से कालीचरण सिंह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हजारीबाग में मुकाबला दो साथियों के बीच है। बीजेपी से कांग्रेस में आये विधायक जेपी भाई पटेल अपने पुराने दल के साथी मनीष जयसवाल को ही चुनौती दे रहे हैं। 

चतरा में सबसे अधिक प्रत्याशी और अमीर भी
चुनाव आयोग के अनुसार चतरा में 22, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 प्रत्याशी खड़े हैं। वंही नामांकन में दाखिल हलफनामें के मुताबिक चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार के एन त्रिपाठी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्होंने 54 करोड़ रूपये की चल अचल संपत्ति घोषित किये हैं। 

Share This Article
Leave a comment