जमशेदपुर : बिष्टुपुर तुलसी भवन में जेसीआई का लाइफस्टाइल पहचान मेला संपन्न

admin

जमशेदपुर : बिष्टुपुर तुलसी भवन में जेसीआई का लाइफस्टाइल पहचान मेला संपन्नमेले में खरीददारी करती महिलाएं

Jmshedpur :  शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं द्धारा बिष्टुपुर तुलसी भवन में तीन दिवसीय लाइफस्टाइल पहचान मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) कई यादों के साथ संपन्न हो गया। मेला तीनों दिन सुबह 10 से रात 08.30 बजे तक चला। मेला में तीनों दिन उमड़ी भीड़ सेे स्टॉल लगायी महिलाओं में खुशी देखने को मिली। इस प्रदर्शनी मेला में कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार, पेंटिंग आदि के 52 स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिले। मेला में जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों से भी महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आयी थी। इस अवसर पर स्टॉल लगायी महिलाओं सहित प्रदर्शनी में आए हुए लोगों ने भी जेसीआई संस्था और यहां की व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसे सफल बनाने में कविता धूत, संगीता काबरा, बीना देबूका चांदनी, पूजा मोदी, स्वाति संगीता, सीमा अग्रवाल, सुजाता, मंजू बकरेवाल, नीमा मोदी, जया, रिेकू, रिया सहित संस्था की सभी महिलाओं का योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment